Sunday, June 4, 2023
No menu items!
Google search engine
HomeUncategorizedअच्छी खबर! राज्य सरकार ने कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, लाखों कर्मचारियों...

अच्छी खबर! राज्य सरकार ने कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

देहरादून– उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स, निकाय, निगम, अशासकीय स्कूल और कॉलेजों में कार्यरत सभी नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है।इससे कर्मचारियों के प्रतिमाह के वेतन में एक हजार से लेकर छह रुपये तक का इजाफा होगा।
मंगलवार को सचिव वित्त सौजन्या ने यह आदेश किए हैं। चंपावत उपचुनाव की आचार संहिता के चलते सरकार ने इसका जीओ नहीं किया था। जैसे ही मतदान खत्म हुआ तो वित्त विभाग ने इसके आदेश कर दिए हैं। महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा करने के निर्णय का लाभ राज्य के चार लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा।

महंगाई भत्ते में इजाफे से कर्मचारियों के वेतन में एक हजार से लेकर छह हजार रुपये तक महीने का इजाफा होगा। महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ ही अब कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता बढ़कर मूल वेतन का 34 प्रतिशत पहुंच गया है। विदित है कि केंद्र सरकार ने काफी पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया था। तब से ही राज्य के कर्मचारी और पेंशनर्स महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे थे।
इसके साथ ही सरकार ने सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को महंगाई भत्ते के साथ ही राज्य के निगम, निकाय में कार्यरत कर्मचारियों को भी तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने का निर्णय लिया है। हालांकि इन कर्मचारियों को लाभ तभी मिलेगा जब उनके बोर्ड महंगाई भत्ते को मंजूरी देंगे। इसके साथ ही सरकार ने पांचवें और छटवें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों को भी तीन प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने का निर्णय लिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें