Sunday, June 4, 2023
No menu items!
Google search engine
HomeUncategorizedपिंजरे में बंद गुलदार को जलाकर मौत के घाट उतारने के मामले...

पिंजरे में बंद गुलदार को जलाकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों पर दर्ज की एफआईआर

पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में बीते कुछ समय से मानव वन्य जीव संघर्ष के कई मामले सामने आए हैं। इन संघर्षों में कई बार इंसान को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है, लेकिन कभी कभी ऐसे मामलो में वन्य जीवों को भी अपनी जान गंवानी पड़ती हैं। ऐसा ही एक मामला पौड़ी गढ़वाल में स्थित पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव से सामने आया हैं, जहां ग्रामीणों द्वारा पिंजरे में कैद एक गुलदार को जिंदा जला दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान समेत 150 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीशचंद्र ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि सपलोड़ी गांव में बीते 15 मई को जंगल गई महिला पर घात लगाये गुलदार ने हमला कर जान से मार दिया था। जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। इस पिंजरे में बीते मंगलवार 24 मई को गुलदार फंस गया। बताया गया कि जब वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पिंजरे में फंसे गुलदार को नागदेव रेंज कार्यालय ले जाने के लिए ला रहे थे तभी सपलोड़ी के ग्राम प्रधान और आस-पास के सरणा व कुलमोरी गांवों के करीब 150 लोग वहां आ धमके और आक्रोशित लोगों ने पिंजरे में बंद गुलदार को वन विभाग के कर्मचारियों से छीनने के लिए उनसे धक्का-मुक्की की और वन विभाग की टीम से पिंजरा छीनकर पिंजरें पर घास व पेट्रोल डालकर गुलदार को जिंदा जला दिया।
जिसपर पुलिस ने वन दरोगा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान समेत सपलोड़ी, सरणा व कलमोरी गांवों के करीब 150 ग्रामीणों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, वन कर्मियों पर हमला करने तथा पिंजरे में कैद गुलदार को मार डालने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने मामले की जांच पाबौ चौकी के प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक दीपक पंवार को सौंपी गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें