नैनीताल– अगर आप भी वीकेंड पर सरोवर नगरी नैनीताल में घूमने का प्लान बना रहें हैं तो इन कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
14 व 15 अप्रैल को राजकीय अवकाश होने के कारण नैनीताल शहर में काफी संख्या में पर्यटकों का आगमन हुआ है जिस कारण नैनीताल शहर की सभी पार्किंग एवं होटल फुल हो चुके हैं।
जिसपर नैनीताल पुलिस ने आम जनता, पर्यटकों एवं वाहन चालकों को वीकेंड मनाने के लिए नैनीताल आने पर इन खास बातों का ध्यान रखने की अपील की हैं।
•जिन पर्यटकों की शहर नैनीताल के होटलों में बुकिंग है उन्हीं को नैनीताल जाने दिया जाएगा।
•किसी भी प्रकार के निजी चौपहिया वाहन, व्यवसायिक वाहनों को शहर नैनीताल हेतु प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
•समस्त नागरिकों, पर्यटक एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि उपरोक्तों बातों को ध्यान में रखकर ही वीकेंड हेतु शहर नैनीताल के लिए घर से निकलें।