नैनीताल ::- पुलिस अब स्थानीय युवा वॉलिंटियर की संजीवनी मित्र टीम बनाकर चलायेगी नशे के खिलाफ अभियान।
एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार में जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ प्रचलित अभियान के तहत अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के द्वारा नशे के विरुद्ध जंग शुरुआती तौर पर चोरगलिया क्षेत्रांतर्गत नशे के खिलाफ नई पहल करते हुए क्षेत्र के विभिन्न युवाओं,स्थानीय वॉलंटियर को साथ जोड़कर प्रारंभ में 30 युवाओं की टीम तैयार की गई। जो पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र के नागरिकों, स्कूल के बच्चों में नशे के खिलाफ जन- जागरूकता लाएंगे तथा नशे की रोकथाम व अपराधियों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लालकुआं द्वारा स्थानीय युवाओं की “संजीवनी मित्र” टीम को थाना चोरगलिया स्तर से तैयार की गई टी-शर्ट वितरित की गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा स्थानीय युवा वालंटियर्स को संबोधित कर प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र के अन्य युवाओं को टीम में जोड़ने की भी अपील की गई जिससे नशे की चेन को अतिशीघ्र तोड़ी जा सके।