नैनीताल ::- भवाली पुलिस की सघन चेकिंग अभियान के दौरान 96 पव्वे देसी शराब गुलाब मार्का के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उमेश कुमार मालिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के दिशा-निर्देशन एवम एसआई बालकृष्ण आर्य चौकी प्रभारी क्वारव भवाली के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति ईश्वरी सिंह, पुत्र सोबन सिंह, निवासी-ग्राम कुढ़ पोस्ट प्यूडा क्वारब, भवाली को 96 पव्वे अवैध देसी शराब गुलाब मार्का* के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में कोतवाली भवाली में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध धारा-60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में
1-एसआई बालकृष्ण आर्य (प्रभारी चौकी क्वारब)
2- का. 284 गोपाल बिष्ट