लालकुआं ::- जनपद स्तर पर नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहें अवैध नशे की विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डीआर वर्मा के दिशा-निर्देशन मे उपनिरीक्षक गुरविंदर कौर, मय कांस्टेबल गुरमेज सिंह , कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला द्वारा रावत नगर प्रथम फील्ड में सिमेंटड पिलर के पास बिन्दुखत्ता से एक शराब तस्कर दीपक सिंह, पुत्र माधो सिंह मेहता, निवासी रावतनगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं, उम्र 30 वर्ष को कुल 37 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं शराब तस्कर होमडिलीवरी का कार्य करता था। जिसके संबंध में थाना लालकुआं पर धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।