Thursday, April 25, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedहल्द्वानी– जरूरतमंदों का सहारा बने समाजसेवी हेमन्त गौनिया, 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला...

हल्द्वानी– जरूरतमंदों का सहारा बने समाजसेवी हेमन्त गौनिया, 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ईलाज का उठाया जिम्मा

हल्द्वानी। समाज सेवा में आगे रहने वाले हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गौनिया लावारिस मरीजो का सहारा बन निभा रहें मानवता का फर्ज। कई लावारिस मरीजो को अस्पताल में करवा चुके हैं भर्ती कर रहे हैं नि:स्वार्थ भाव से सेवा। इसी के सेवा भाव के चलते हेमंत गौनियाँ ने 80 वर्षीय वृद्धा कुरेशा निवासी जवाहर नगर टनकपुर रोड हल्द्वानी जो इलाज के लिए भटक रही थी और उनके परिजन रो रहे थे सुशीला तिवारी अस्पताल पर कोई उन्हें भर्ती नहीं कर रहा था। जिसके बाद किसी ने मरीज को हेमंत गोनिया का नंबर दिया। जिसके बाद हेमंत गोनिया द्वारा प्रधानाचार्य अरुण जोशी से कहकर मरीज कुरेशा को पिछली 5 मई को सुशीला तिवारी में एच वार्ड बेड नंबर 7 में भर्ती कराया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। मरीज को पूर्व में पैरालाइज पड़ा था एक पैर पर रोड भी पड़ी हुई है रोड से पैर में घाव बन गया है जिससे पस आ रहा है एक आंख से दिखता भी नहीं उनका शुगर भी बढ़ा हुआ है ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है, लेकिन आयुष्मान कार्ड भी है उसके बावजूद भी पर्ची पर डॉक्टर द्वारा इलाज का सामान मंगाया गया है। जिसके बाद समाजसेवी हेमंत गोनिया ने कुरेशा के ईलाज और दवाइयों का प्रबंध करवाया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें