गरीब कल्याण योजना अगले 3 महीने तक बढ़ी,80 करोड़ लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ

Spread the love

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाए जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। भट्ट ने कहा कि देश के 80 करोड लोगों को इस योजना से अगले 3 महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुए कैबिनेट की बैठक में देश के 80 करोड़ गरीबों को अब दिसंबर 2022 तक मुफ्त राशन मिलेगा अगले 3 महीनों में गरीबों को लगभग 122 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब व आम लोगों के लिए खाद्यान्न व्यवस्था को बड़ा कर यह साबित किया है कि केंद्र में आम जनता व गरीब लोगों की सरकार है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुफ्त राशन बढ़ाए जाने पर आभार जताया है।


Spread the love