पिथौरागढ़ : मेजर उत्तम सिंह क्षेत्रीय सार्वजनिक पुस्तकालय में बच्चों द्वारा मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

Spread the love

पिथौरागढ़::- जिले के देवलथल मेजर उत्तम सिंह क्षेत्रीय सार्वजनिक पुस्तकालय में गुरुवार को बच्चों के द्वारा बसंत पंचमी पर्व के शुभ अवसर पर सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने इस बसंत पंचमी पर्व को अपने घरों में जाकर बड़े चाव के साथ मनाया।

आपको बता दें कि बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में आज के दिन घरों पर पहाड़ी पकवान बहन के द्वारा भाई के सिर व कान पर जों की पत्तियां रखना और घरों की साफ-सफाई साथ-साथ इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


आपको बता दें कि बसंत पंचमी के समय मौसम भी बड़ा सुहावना हो जाता है खेतों में सरसों में फूल व जों में बाली उग जाती है इस समय खेतों में हरियाली छाई रहती है आज ही के दिन जों की बालियों को पहाड़ी रीती रिवाज से अपने दरवाजे के ऊपर लगाया जाता है और नंन्हे बच्चों के पहली बार कान व नाक भी गुदवाये जाते हैं।


Spread the love