बसन्त महोत्सव 2023 का अगाज 24 जनवरी मंगलवार को मुख्य अतिथि शिशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया है । इस दौरान ऐपण प्रतियोगिता में 29 महिलाओ ने प्रतिभाग किया महिलाओ द्वारा धुलर्घ, नामकरण, जनेऊ , सरस्वती, लक्ष्मी, आसन चौकी बनाई गई है।
वही विद्यालय व महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में मदर्स गिलोरी पब्लिक स्कूल टांडा, जीआईसी इंटर कालेज मालधनचौड़, जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया, जीआईसी इंटर कालेज रामनगर, दून एस्कोलर्स पब्लिक स्कूल गेबुआ, सेट जोन्स पब्लिक स्कूल शंकरपुर, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर, जीजीआईसी इंटर कालेज रामनगर, शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल हाथीडगर, सरस्वती विद्या मंदिर छोई, पुष्पक ज्योति पब्लिक स्कूल दुर्गापुरी के स्कूली बच्चों ने कुमांऊनी, गढ़वाली, जौनसारी, नंदा राजरात लोक नृत्य की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा रंग मंच पर दिखाई गयी है। प्रतियोगिता के निर्णायक मणी भारती, ब्रजमोहन जोशी रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में गिरीश मठपाल, दीप जोशी, भूपेंद्र खाती, चन्दन कोटवाल, नवीन करगेती, कमल बेलवाल, रोहित गोस्वामी, गणेश पन्त, मनोज पपनै, मोहन बिष्ट, मानवेंद्र कालाकोटी, किशन डसीला, गोपाल रिखाडी, तरुण जोशी, भुवन भास्कर जोशी, विनीत रिखाडी ने रंगमंच पर अपना कार्यक्रम के दौरान सहयोग दिया है
बसन्त महोत्सव 2023 का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ!ऐपण प्रतियोगिता में 29 महिलाओ ने किया प्रतिभाग, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
- Advertisment -