बागेश्वर::- जनपद के कपकोट ब्लॉक के रमाड़ी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा। हादसे में 04 लोगों की मौके पर मौत व 02 अन्य घायल।
कपकोट थाना पुलिस और एसडीआरफ यूनिट की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट ब्लॉक के बिचला दानपुर के कनौली रमाड़ी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर कार नंबर यूए 04 ई 4727 जो 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 6 लोग सवार थे।
स्थानीय लोगो के पहुंचने तक 04 लोगों की मौत हो चुकी थी। 02 अन्य लोगों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।
बागेश्वर : दर्दनाक सड़क हादसा, 04 लोगों की मौके पर मौत व 02 घायल
- Advertisment -