बागेश्वर : साइबर सैल द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए 04 व्यक्तियों के खाते में वापस कराई 36,716 रु.की धनराशि

Spread the love

बागेश्वर :::- साइबर सैल बागेश्वर द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए 04 व्यक्तियों के खाते में वापस कराई 36,716 रु.की धनराशि।


पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम,ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही के लिए साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा साइबर अपराध के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।


इस क्रम में साइबर सैल बागेश्वर द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए निम्न 04 व्यक्तियों के खाते से आहरित धनराशि को वापस करवाने हेतु त्वरित अग्रिम तकनीकी जानकारी ज्ञात कर संबंधित से पत्राचार कर अग्रिम कार्यवाही की गई जिस क्रम में आहरित की गई पूर्ण धनराशि में से रु.36,716 की धनराशि आवेदकों के खाते में रिफण्ड करवा दी गयी है जो निम्नानुसार है।

महेन्द्र कुमार पुत्र खागी राम के खाते में वापस करवाये 15,000 रु. की धनराशि। व राधा देवी के खाते में वापस करवाये 3995 रु.की धनराशि। व योगेश खेतवाल के खाते में रिफण्ड करवाये 11,999 रु.की धनराशि एवं योगराज सिंह रावत के खाते में रिफण्ड करवाये 5722 रु
की धनराशि।

अपने बैंक खाते में धनराशि वापस पाकर आवेदकों द्वारा साइबर क्रांइम सेल,बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।


साइबर ठगों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

– किसी के भी कहने पर अपने कंप्यूटर या फोन में AnyDesk डाउनलोड न करें।

– किसी भी अनजान व्यक्ति को AnyDesk के जरिए अपने कंप्यूटर, फोन या डिवाइस का एक्सेस न दें।

– फोन कॉल पर कोई भी पर्सनल या अकाउंट से जुड़ी जानकारी न दें।

– याद रखें, कोई बैंक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे कभी भी आपका बैंक अकाउंट यूजरनेम या पासवर्ड नहीं मांगेगा।

– अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखें। पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें।

– सुनिश्चित करें कि आपका यूजरनेम या पासवर्ड चोरी करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है।

– बैंक अकाउंट और ईमेल आईडी के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें।

– किसी भी लिंक या यूआरएल पर जाने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। कई बार बैंक जैसी दिखने वाली वेबसाइट/लिंक फर्जी होती है।



Spread the love