Thursday, May 16, 2024
No menu items!
Homeनैनीतालउत्तराखण्डः एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने किया लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण! सत्यापन...

उत्तराखण्डः एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने किया लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण! सत्यापन अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश

लालकुआं। एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने प्रथम बार लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, मालखाना, हवालात, महिला हैल्प डेस्क, भोजनालय कक्ष, बैरक सहित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसपी सिटी ने महिला हैल्प डेस्क पर आने वाले आगंतुकों के रजिस्टर चैक किये इसके साथ ही किरायेदारी सत्यापन रजिस्टर की जांच कर अधिकारियों को सत्यापन अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश दिये।
वहीं एसपी सिटी ने कोतवाली की मुख्य दीवार पर लगे कलर बोर्ड की जगह ग्लोसाइन विधुत बोर्ड लगाने के निर्देश दिये जिससे की रात्रिकाल में भी कोतवाली लिखा बोर्ड नजर आ सके तथा लावारिस वाहनों के निस्तारण की कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कोतवाली के पुलिसकर्मियों से शस्त्रों से सम्बंधित जानकारी लेते हुए उसके प्रयोग करने की विधि तथा आपातकालीन स्थिति के दौरान किस तरह से हथियारों का प्रयोग किये जाने के बारे में बारीकी से जानकारी ली। वहीं उन्होंने चार पुलिसकर्मियों से असलहों को खोलकर जोड़ने को कहा तो चारों पुलिसकर्मियों ने शस्त्रों को खोलकर जोड़ दिया, जिसमें सबसे पहले फुर्ती के साथ शस्त्र को जोड़ने वाले पुलिसकर्मी की सराहना की व वायरलेस पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से वायरलेस की कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद एसपी सिटी ने लालकुआं कोतवाली के अंतर्गत आने वाली हल्दूचौड़ चौकी और बिन्दुखत्ता चौकी के पुलिसकर्मियों की बैठक लेते हुए बीट पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की शिनाख्त कर कार्यवाही के निर्देश दिये।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें