किसने विधालय में की तोड़फोड़, सामान तोडा किताबें जलाई, किसकी है शरारत।

Spread the love

अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट के  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थला मनराल में अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय में तोड़फोड़ कर दी गई। विद्यालय में बनी कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, कक्षा 10 , स्टाफ कक्ष व कार्यालय में रखे सभी सामान को  क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया गया  । इसके साथ साथ हैं एक कक्ष में रखी किताबों,  वाइट बोर्ड व फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया। जिस वजह से विद्यालय को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों  द्वारा स्टाफ रूम और ऑफिस का दरवाजा तोड़कर अंदर रखी अलमारी से किताबें निकालकर फाड़ दी। वहां रखी बायोमेट्रिक मशीन, घड़ी और पंखे तोड़ दिए गए  कार्यालय में आग लगाने का प्रयास भी किया गया तथा कक्षा 10 में रखे फर्नीचर व किताबों को  आग के हवाले कर दिया। प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह सुबह स्कूल पहुँचने पर देखा कार्यालय का दरवाजा खुला था । कार्यालय का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। इसके अलावा विज्ञान प्रयोगशाला कंप्यूटर प्रयोगशाला में रखे सभी सामान को तोड़ दिया गया था। और एक कक्ष में रखी किताबों, फर्नीचर,  वाइटबोर्ड, पोस्टर को आग के हवाले कर दिया, घटना की सूचना पुलिस को दी, और अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ थाने में एफ. आई.आर. दर्ज करा दी गई है। एसओ सल्ट अजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुबह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थला मनराल में तोड़फोड़ की सूचना मिली। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और विद्यालय प्रशासन से घटना की जानकारी ली। विद्यालय प्रशासन द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, और एक टीम गठित कर जांच में लगा दी गई है।


Spread the love