Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeअपराधलाखों की अंग्रेजी शराब सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

लाखों की अंग्रेजी शराब सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी में एसटीएफ व काठगोदाम थाना पुलिस ने लाखों रूपये कीमत की 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसएसपी एसटी एफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स व शराब तस्करों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे द्वारा गठित टीम ने प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में कल रात्रि थाना काठगोदाम क्षेत्र के रानी बाग तिराहे के पास से दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों हरीश सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट भीलकोट, तहसील गरुड़, थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर व महेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम सलालखोला, थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि वह अल्मोड़ा से पिकप संख्या यूके 01 सीए 7061 में तस्करी कर यह शराब हल्द्वानी ला रहे थे। वह पहले भी कई बार सप्लाई कर चुके हैं। एसटीएफ की इस कार्यवाही में आरक्षी वीरेन्द्र चौहान व आरक्षी अमरजीत सिंह की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को काफी दिनों से उत्तराखंड में शराब तस्करी की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी जिस पर टीम ने कुमाँयू के काठगोदाम क्षेत्र में कल देर रात्रि कार्यवाही की और इस कार्यवाही में भारी व्यावसायिक मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी के साथ 2 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुयी है। टीम द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना काठगोदाम में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उन्होंने बताया उत्तराखण्ड में शराब तस्करी पर एसटीएफ लगातार नजर रख रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें