नैनीताल ::- जनपद नैनीताल में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आपराधिक प्रवृत्ति की व्यक्तियो के विरुद्ध नैनीताल पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। आपको बता दें कि रवि आर्य उर्फ रवि शूटर, पुत्र प्रकाश चंद्र आर्य निवासी वेलेजली लॉज हल्द्वानी के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी एवं धारा 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत होने के बाद भी उक्त आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।
लिहाजा एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा रवि आर्य उर्फ रवि शूटर के विरुद्ध गुंडा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित की गई थी। और इसी क्रम में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति रवि शूटर को गुरुवार को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी द्वारा रवि आर्य पुत्र प्रकाश चंद्र आर्य, निवासी वेलचरी लॉज हल्द्वानी को जनपद नैनीताल की सीमा से जिला बदर किया गया।
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के विरुद्ध नैनीताल पुलिस का सख्त रवैया
- Advertisment -