कालाढूंगी। पुलिस और बरहैनी रेन्ज की वन विभाग की टीम ने कालाढूंगी क्षेत्र के जंगल मे अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री पकड़ी है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अवैध हथियार की फैक्ट्री चला रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक तस्कर अंधेरे व घनें जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की बरहैनी रेन्ज के जंगल में अवैध कच्ची शराब की भट्टियो की लगातार शिकायत मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम कच्ची शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बरहैनी वन रेन्ज में कांबिंग के लिए पहुंच गई। जहां टीम को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मिल गई। जिसके अन्दर टीम को देशी अवैध तमंचे बनाने की सामग्री और अवैध हथियार और एक बाइक संख्या यू.के 06ए0डब्ल्यू-3331 बरामद की हैं।
जिसपर पुलिस ने खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर निवासी 30 वर्षीय गुरमीत सिह व खुशालपुर सकनिया निवासी अमरजीत सिह को मौके से गिरफ्तार किया हैं वहीं एक अन्य साथी खुशालपुर सकनिया निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू अंधेरे व घनें जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।

पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया की वह अपना जीवन यापन करने के लिए जंगल मे तंमचा बनाने की छोटी फैक्ट्री लगाकर तमंचा बनाते है और तमन्चा बनाने में जिस भी सामान की जरूरत पढ़ती हैं वह उसे आस-पास के बाजार से खरीद कर लाते हैं और तमंचा बनाने के बाद उसे आस पास के बाजारों में बेचते हैं।
इस दौरान पुलिस टीम में कालाढूंगी थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, एसआई कमित जोशी, कांस्टेबल लखविन्दर सिह, मिथुन कुमार , वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रेन्ज रूप नारायण गौतम, वन दरोगा बरहैनी रैंज लक्ष्मण सिह जीना व वन आरक्षी दीपक नेगी मौजूद रहें।