बनभूलपुरा ::- अवैध जुआ, सट्टा की रोकथाम के लिए जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अभियान प्रचलित है। इसी क्रम मे थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के दिशा-निर्देशन मे बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा विगत रात्रि 2 सटोरिया 1-रवि कुमार उम्र 34 वर्ष, 2-पवन कश्यप उम्र 19 वर्ष को सट्टा पर्ची के माध्यम से जुआ/सट्टा मे लगाते हुए
श्मशान घाट के पास जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा से मय सट्टा पर्ची , पैन, गत्ता व नगदी 1140/- रु. के साथ पकडा गया।
दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना वनभूलपुरा पर धारा-13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसका अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।
पुलिस टीम-
1- कानि. 649ना. पु दिलशाद अहमद
2-कानि. 674ना. पु. रिजवान अली