Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeअपराधरामनगर : 100 पाउच अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक...

रामनगर : 100 पाउच अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक शराब तस्कर गिरफ्तार

रामनगर /नैनीताल::- एसएसपी पंकज भट्ट के आदेश अनुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा-निर्देशन में चौकी प्रभारी मालधनचौड़ रामनगर उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता के कुशल नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाइकिल संख्या यूके 07 वाई 3853 के चालक की तलाशी ली गई तो एक प्लास्टिक के थैले में उसके कब्जे से कुल 100 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ पर शराब तस्कर सोना सिंह मालधनचौड रामनगर उम्र 28 वर्ष द्वारा बताया गया कि वह अवैध कच्ची शराब की खेप तीरथनगर से लाकर फुटकर में रामनगर क्षेत्र अंतर्गत महंगे दामों में बेचने का कार्य करता है।

इस दौरान आरोपी युवक के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में धारा-60(1)/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस टीम में
1 उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह चौकी प्रभारी मालधनचौड़
2. आरक्षी 618 ना.पु. जयवीर सिंह आरक्षी 199 ना.पु. गोविंद सिंह सम्मिलित रहे।


सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें