Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeनैनीतालकोलकाता से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के साथ टैक्सी चालक ने...

कोलकाता से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के साथ टैक्सी चालक ने की ठगी

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में पर्यटको से टैक्सी चालक द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आए है जिसके बाद पर्यटको ने तल्लीताल थाने में टैक्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार कोलकत्ता से नैनीताल घूमने आए पर्यटको ने एक टैक्सी चालक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की की हैं पर्यटको के अनुसार वह 6 अप्रैल को नैनीताल पहुचे थे जहा से उन्होंने मुक्तेश्वर जाने के लिए 5 लोगो के हिसाब से एक टैक्सी बुक करवाई थी। जिसके लिए एक दिन का 600 रुपये किराया पर तय हुआ था। जिसके बाद फिर 4 दिन के लिए 2400 रुपये पर 4 दिन की घूमाने की बात तय हुई। जहा पर पर्यटको ने टैक्सी चालक को पूरे पैसे दे दिए। वही टैक्सी चालक ने पर्यटको को 3 दिन घूमा कर चौथे दिन वह गायब हो गया। जब पर्यटको ने टैक्सी चालक से सम्पर्क करने की कोशिश की तो टैक्सी चालक ने आने से और पैसे वापस करने से मना कर दिया। जिसके बाद पर्यटको ने तल्लीताल थाने में टैक्सी चालक के खिलाफ तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पुलिस द्वारा मुक्तेश्वर निवासी टैक्सी चालक को फोन पर फटकार लगाते हुए पर्यटको के पैसे वापस मांगे गए जिसके बाद टैक्सी चालक ने गूगल पे के माध्यम से पर्यटको के बाकी पैसे वापस कर दिए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें