Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeनैनीतालनैनीताल– तेज आंधी तूफान के चलते भयावह हुए हालात, चलते वाहन में...

नैनीताल– तेज आंधी तूफान के चलते भयावह हुए हालात, चलते वाहन में गिरा पेड़, बिजली के तार टूटे, शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप

नैनीताल में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अचानक तेज अंधड़ और तूफान आने से तल्लीताल टोल टैक्स के समीप मल्लीताल से तल्लीताल की और आ रहें एक वाहन पेड़ गिर गया। इस दौरान वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत रही कि वाहन चालक को चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसके बाद मॉल रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना के बाद पहुंची फायर सर्विस टीम ने बमुश्किल पेड़ काटकर यातायात सुचारू करवाया। आपको बता दें देर शाम नैनीताल में मौसम का मिजाज बदल गया था जिसके बाद तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। तेज हवाओं के चलते जगह जगह बिजली के तार टूट गए जिससे शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई, वहीं जगह जगह तेज अंधड़ के चलते पेड़ भी टूट गए। कई दुकानों में लगे होर्डिंग्स तक तेज हवाओं के चलते गिर गए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें