हल्द्वानी शोरूम से लाखों कीमत के मोबाईल फोन चोरी करने वाले घोड़ासहन गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना का किया खुलासा

Spread the love

हल्द्वानी। नैनीताल रोड चर्च कम्पाउण्ड के पास स्थित वन प्लस मोबाईल शोरूम में हुई मोबाइल चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीती 9 सितंबर को नैनीताल रोड चर्च कम्पाउण्ड के पास स्थित वन प्लस मोबाईल शोरूम में धावा बोल अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 163 मोबाईल ONE PULS एवं गल्ले में रखे लगभग डेढ लाख रूपये चोरी कर लिए गए थे। जिसपर दुकान स्वामी विष्णु खण्डेलवाल पुत्र आनन्द प्रकाश खण्डेलवाल निवासी ट्रस प्रकाश एकले बाईपास रोड आगरा हाल निवासी चर्च कम्पाऊण्ड ने पुलिस को तहरीर दी थी। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर न0 484/2022 धारा 380/457 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।

इस संबंध में रविवार को डीआईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने खुलासा किया। डीआईजी ने बताया की घटना का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में 05 टीमों का गठन किया गया। जिसमें प्रथम टीम को अभियुक्तों की तलाश, सुरागरसी हेतु दिल्ली रवाना किया गया । द्वितीय टीम को अभियुक्तों की तलाश सुरागरसी हेतु पीलीभीत, गोरखपुर, बिहार राज्य रवाना किया गया । तृतीय टीम को अभियुक्तों की तलाश सुरागरसी हेतु हल्द्वानी, उधमसिंहनगर, काशीपुर, दिल्ली रवाना किया गया । चतुर्थ टीम को अभियुक्तों की तलाश करने हेतु मुरादाबाद रवाना किया गया । वहीं पाँचवी टीम को क्षेत्र में लगे सीसीटीवी/ सर्विलांस का भली -भांति से अवलोकन करने के लिए लगाया गया ।

गठित पुलिस टीमों के द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर प्रथम दृष्टिया इस चोरी की घटना में घोड़ासहन गैंग की संलिप्त्ता सामने आयी एवं सीसीटीवी में नजर आ रहे संदिग्धों के विषय में मोतीहारी बिहार व दिल्ली की टीमों को अवगत कराया गया।
जांच में पुलिस को पता चला की गिरोह घोड़ासहन गैंग द्वारा मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर के थाना मल्हारगंज के एम0जी0 रोड स्थित कृष्णा वॉच शोरूम से भी बीते 1 सितंबर को 22 लाख रूपये की 500 टाईटन की घड़ियो को चोरी किया गया है। जिस मामले में इन्दौर पुलिस द्वारा भी गैंग के सदस्यों को तलाश की जा रही थी।

वही इस क्रम में बिहार भेजी गयी हल्द्वानी पुलिस टीम के द्वारा इनपुट दिया गया कि घोड़ासहन गैंग उत्तराखण्ड क्षेत्र में फिर से एक घटना को अंजाम देने वाली है तथा इनके कुछ सदस्य काशीपुर रामनगर क्षेत्र के बड़े मोबाईल शोरूम की रैकी करने के लिए आने वाले हैं । जिसपर पुलिस टीम को तत्काल सतर्क कर सुरागरसी हेतु क्षेत्र में भेजा गया। जिसके बाद टीम ने आज रविवार को हल्दूवा बैरियर रामनगर से घोड़ासहन गैंग के दो सदस्यों नईम देवान व विक्रम कुमार को चोरी के 06 मोबाईल फोन समेत गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की वे दोनों घोड़ासहन के जीतू गैंग के सदस्य हैं।बताया की हमारे गैंग में 8 से 10 आदमी हैं। जिसमे गैंग के सदस्य मोबिन, राजन व नईमुद्दीन जहाँ घटना करनी होती हैं वहाँ 2-3 दिन पहले रैकी कर लेते हैं।
वहीं पकड़े गए अभियुक्तों ने इन्दौर के घड़ी शोरूम में की गई चोरी की घटना का भी खुलासा किया। उन्होने बताया की चोरी की गई घड़ियों से मिले माल को जीतू ने अपने आदमियों की सहायता से नेपाल भेज दिया ।इसके बाद मोबिन, राजन व नईमुद्दीन ने हल्द्वानी में घटित घटना से करीब 2-3 दिन पूर्व हल्द्वानी आकर मोबाईल की दुकानों की रैकी की थी। जिसके बाद 8 सितम्बर को गैंग के 08 लोग नईम देवान, जीतू उर्फ चूना, मोबीन, नईमुद्दीन , राजन , अर्जुन , रोशन व विक्रम दिल्ली आनन्द विहार से वाल्वो बस से हल्द्वानी आये और रात में हल्द्वानी पहुँचे इसके तुरन्त बाद नैनीताल रोड स्थित ONE PULS शोरूम की दुकान के पास पहुंचे जहाँ पर हमने चादर की आड़ में दुकान का शटर उठाया और हमारे 02 साथी राजन व अर्जुन दुकान के अन्दर गये तथा हम लोग दुकान से दूर हटकर पुलिस की निगरानी करने लगे। जिसके बाद उनके साथी मोबाईल से भरे हुए बैग सहित बाहर निकाला और तुरन्त बस अडडे पहुँच कर वह और उसका साथी अर्जुन मुरादाबाद वाली बस में बैठ गये। जबकि उनके बाकी 06 साथी दिल्ली वाली बस में बैठ गये ।
बताया की इसके बाद सभी दिल्ली गैंग लीडर जीतू के कमरे में पहुँचे जहाँ से अगले दिन जीतू ने फोन लेकर उन दोनों को बिहार भेज दिया। लेकिन लालच में आकर रास्ते में उन्होंने 06 फोन निकालकर अलग से बेचने के लिए रख लिए बाकी फोन से भरा बैग जीतू के बताये अनुसार डा0 निजामुद्दीन देवान को मोतीहारी बिहार में दे दिया।
बताया की उसके बाद वह अलग – अलग जगह घूम रहे थे । और जीतू के बताये अनुसार फिर से काशीपुर व रामनगर में बड़े मोबाईल शोरूम की रैकी करने के लिए आये थे और रैकी करने के बाद दिल्ली जीतू के कमरें में जाने वाले थे । लेकिन उससे पहले ही उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया ।

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से हल्द्वानी शोरूम से चोरी किए गए 2 लाख 64,000 हजार कीमत के 06 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –

  1. नईम देवान पुत्र मुन्ना देवान निवासी हसननगर घोड़ासहन मोतीहारी बिहार उम्र 28 वर्ष
    2.विक्रम पुत्र प्रेम चन्द्र प्रसाद निवासी गुलैरियाटोला थाना / पोस्ट आ0 घोड़ासहन मोतीहारी बिहार उम्र 26 वर्ष
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त नईम देवान, अभियुक्त विक्रम पुत्र प्रेम चन्द्र
    1- चोरी की योजना बनाते हुए थाना तुलिंज जिला नालासुपारा मुम्बई अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि
    2-मु0अ0सं0 499/2022 धारा 380/457 भादवि चालानी थाना मल्हारगंज इन्दौर
    3-मु0अ0सं0 484/2022 धारा 380/457 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी

डीआईजी ने की ईनाम की घोषणा
डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 40 हजार रू0 का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।

पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार रू0 का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।


Spread the love