Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeनैनीतालनैनीताल–गैगंस्टर एक्ट में महिला स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पहले भी एनडीपीएस एक्ट के...

नैनीताल–गैगंस्टर एक्ट में महिला स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 बार जा चुकी हैं जेल

नैनीताल। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में विवेचक नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा द्वारा धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी 52 वर्षीय माया देवी पत्नी स्व0 रमेश सागर निवासी वार्ड नंबर-13,राजपुरा पड़ाव को गिरफ्तार किया ।
बता दे की आरोपी महिला पूर्व में भी 02 बार स्मैक तस्करी में जेल भी जा चुकी है एवं संगठित गैंग की सदस्य है, जो अवैध रुप से स्मैक की तस्करी कर अवैध धनोपार्जन करती है। गैंग का गैंग लीडर सलीम अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी वार्ड नं-08, छोटी मस्जिद के पास किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर है।
घटना का विवरण
17 जनवरी 2022 को वादी मुकदमा हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा गैंग लीडर सलीम अहमद व अन्य 06 सदस्यों के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट से बाद गैंग चार्ट अनुमोदिन के कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर नंबर—37/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम सलीम पंजीकृत कराया गया।
जिसकी विवेचना उच्चाधिकारियों के आदेश पर नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के सुपुर्द हुई।
विवेचना क्रम में उक्त अभियोग में पूर्व में 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जिनमें से गैंग की एक सदस्य माया देवी को आज सोमवार को घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार महिला का अपराधिक इतिहास
1— 483/2019 U/S 8/21 NDPS ACT कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल
2-FIRNO-223/2021 धारा 8/21/29 NDPS ACT कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें