Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeनैनीतालरामनगर : जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में 14 पीड़ितों को आपदा मद...

रामनगर : जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में 14 पीड़ितों को आपदा मद से मिली अहेतुक आर्थिक सहायता
 

रामनगर ::- जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में 14 पीड़ितों को आपदा मद से मिली कुल रुपये 53200 की अहेतुक आर्थिक सहायता ।
 
भारी बारिश से रामनगर क्षेत्र में हुए नुकसान के दृष्टिगत 14 पीड़ितों परिवारों को दैवीय आपदा मद से दी गई अहेतुक आर्थिक सहायता।

जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान के दृष्टिगत तहसील रामनगर के 14 पीड़ितों को दैवीय आपदा मद से कुल रुपये 53200 की अहेतुक आर्थिक सहायता दी गई। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को रुपये 3800 की आर्थिक सहायता बारिश से हुए नुकसान के एवज में दी गई। 14 पीड़ितों में 09 तुमडियाडाम (मालधनचौड) के, 04 गोपालनगर तथा 01 नया झिरना के है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में तहसीलदार रामनगर द्वारा क्षेत्रीय सत्यापन कर पीड़ित को आर्थिक सहायता दी गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें