Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeनैनीतालपेंशन पाने के लिए पेंशनधारको को अब जीवित प्रमाण पत्र जमा करने...

पेंशन पाने के लिए पेंशनधारको को अब जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा कोषागार, यहां जमा कर सकते हैं जीवित प्रमाण पत्र

नैनीताल – नैनीताल जिले के सभी पेंशनधारक अब अपना जीवित प्रमाण पत्र सीएससी कॉमन सर्विस सेन्टर व पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। जिसको लेकर मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने नैनीताल जिले के सभी पेंशनधारको को बताया की जीवित प्रमाण पत्र जमा किये जाने की सुविधा अब सीएससी कॉमन सर्विस सेन्टर व पोस्ट ऑफिस में भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर कोषागार आने में असमर्थ हैं वे अपना ऑनलाईन जीवित प्रमाण पत्र अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस या सीएससी कॉमन सर्विस सेन्टर में जमा करा सकते हैं। क्योंकि पेंशन डाटा में उनका आधार नम्बर फीड होना आवश्यक है।
वहीं राणा ने कहा कि जिन पेंशनरों ने अपना आधार नम्बर अभी तक कोषागार को उपलब्ध नहीं कराये गये हैं वे अपना आधार नम्बर भी कोषागार में आवश्यक रूप से उपलब्ध कराए, जिससे कि सीएससी कॉमन सर्विस सेन्टर व पोस्ट ऑफिस में ऑनलाईन जीवित प्रमाण पत्र जमा करने में उन्हें असुविधा न हो सके।

09 मार्च को लगेगी अभिलेख प्रदर्शनी
नैनीताल। क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि भारत की स्वंतत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत क्षेत्रीय अभिलेखागार नैनीताल द्वारा नगरपालिका परिसर मल्लीताल के समीप स्थित पुराने घोड़ा स्टैंड में कल बुधवार को 11 बजे से अभिलेख प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें