रामगढ़ स्थित ग्राम छतौला में दोपहर के वक्त एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हादसे में चाचा और भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ के ग्राम छतौला निवासी सूरज कुमार शुक्रवार को अपनी मैक्स वाहन संख्या Uk 04 टीए 9858 से रामगढ़ की ओर जा रहा था की तभी एकाएक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक (23) सूरज कुमार पुत्र बहादुर राम और उसकी भतीजी (5) पीहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार परिवार के अन्य चार लोग नीरज (23), आदित्य (25), कपिल देव (44) व शंकर राम (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास मौजूद लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया हैं।हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मैक्स वाहन को मृत चालक सूरज के पिता बहादुर राम ने दो दिन पहले ही सेकेंड हैंड खरीदा था। दो दिन बाद ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हादसे में चाचा भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई।