Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeनैनीतालनैनीताल– सरियाताल के समीप मृत अवस्था में मिला आईवीआरआई कर्मी

नैनीताल– सरियाताल के समीप मृत अवस्था में मिला आईवीआरआई कर्मी

नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र सरियाताल के पास आईवीआरआई कर्मी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती क्षेत्र सरियाताल के पास शनिवार को कार संख्या यूके 04 जी 7830 अल्टो के पास राहगीरों द्वारा एक व्यक्ति को पडा हुआ देखा गया जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से उसका आधार कार्ड मिला जिस पर मृतक की पहचान जीवन चंद्र पुत्र पूरन राम निवासी नथुआ खान मुक्तेश्वर के रूप में हुई। बताया गया कि मृतक अपने बेटे को नवोदय स्कूल कोटाबाग छोड़ने गया था और वापसी के दौरान वह सरियाताल के पास बेसुध पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से बेसुध पड़े व्यक्ति को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे 2 पुत्र व तीन पुत्रियों को छोड़ गया हैं। मृतक मुक्तेश्वर में स्थित आईवीआरआई में लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर कार्यरत थे।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है साथ ही उसके पास से मौजूद मोबाइल व अन्य सामान को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्टीकरण नही हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें