Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeनैनीतालहोटल कारोबारियों ने की काठगोदाम में स्थित कुमाँऊ को जोड़ने वाले एकमात्र...

होटल कारोबारियों ने की काठगोदाम में स्थित कुमाँऊ को जोड़ने वाले एकमात्र कलसिया पुल को पर्यटन सीजन से पहले दुरुस्त करने की मांग

नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग काठगोदाम में स्थित कुमाँऊ को जोड़ने वाला एकमात्र कलसिया पुल ध्वस्त होने से लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि प्रशासन द्वारा रूट को डायवर्ड कर दिया गया है।

जिस सम्बंध में मंगलवार को होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह व अन्य होटल कारोबारी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिले और कुमाऊं को जोड़ने वाले एकमात्र हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग काठगोदाम पर स्थित ध्वस्त कलसिया पुल को लेकर वार्ता की। इस दौरान अध्यक्ष दिनेश साह ने जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त से वार्ता कर कहा कि बीते दो वर्षों से कारोबारी कोरोना की मार झेल रहे हैं। पीक सीजन में होटल कारोबार ठप होने से पर्यटन पर प्रतिकूल असर पड़ा। इस वर्ष स्थिति में सुधार होने के चलते पर्यटन कारोबारी बेहतर पर्यटन कारोबार की उम्मीद कर रहें है। लेकिन रानीबाग स्थित कलसिया पुल के ध्वस्त होने के कारण जाम की स्थिति बन सकती है। जिससे पर्यटन पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से यह सन्देश दिल्ली, मुम्बई समेत महानगरों तक गया तो काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने डीएम से अपील कर कहा की आगामी सीजन के मद्देनजर पुल दुरुस्त किया जाए।

जिस पर जिलाधिकारी ने होटल कारोबारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सीजन से पूर्व पुल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी जिसको ह्यूम पाइप तथा वैली ब्रिज के माध्यम से पुल को यातायात के लिए बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे। कहा कि पुल का मेजर कार्य बरसात के बाद शुरू किया जाएगा। इस दौरान सचिव वेद साह, उपाध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट आदि मौजूद रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें