Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeदुर्घटनाहल्द्वानी– उद्घाटन के महज कुछ घंटे बाद ही आग में जलकर...

हल्द्वानी– उद्घाटन के महज कुछ घंटे बाद ही आग में जलकर खाक हुई फूड वैन, देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो

हल्द्वानी– किसी इंसान के लिए इससे ज्यादा दुःखद और क्या हो सकता हैं की जीविकोपार्जन के लिए अपने सारी जमा पूंजी लगाने के बाद कुछ मिनटों में ही वह जीविकोपार्जन का साधन पूरी तरह नष्ट हो जाए।
ऐसा ही एक हादसा हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित ठंडी सड़क पर शुक्रवार की शाम को हुआ जब उद्घाटन के महज एक घंटे में ही एक धमाके के साथ फूड वैन आग में जलकर खाक हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड स्थित ठंडी सड़क पर शुक्रवार को गांधी नगर वार्ड नम्बर -27 निवासी मनीष सोनकर ने अपनी फूड वैन का उद्घाटन हुआ था, लेकिन उद्घाटन के महज एक घंटे बाद ही फूड वैन में रखे सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते फूड वैन में आग लग गई। इसी दौरान उसमें रखा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया और पूरी फूड वैन राख में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया।हालांकि तब तक फूड वैन पूरी तरह जल चुकी थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें