हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मंगलवार को वनभूलपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी ने थाने के कार्यालय, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, जवानों के बैरक, मैस और थाना भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पॉक्सो एक्ट और महिला अपराध का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण व थाने में शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों से विनम्र व्यवहार कर त्वरित कार्रवाई कर निवारण करने के निर्देश दिए।
वहीं थाने के शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों से शस्त्रों की हैंडलिंग एवं उनकी मारक क्षमता के विषय में जानकारी ली।
साथ ही थाना परिसर, मैस एवं बैरिकों में साफ-सफाई रखने को कहा। इसके बाद थाने में कंप्यूटर रूम, अभिलेखों, मालाखाना व हथियारों के रखरखाव की बारीकी से जांच की।
एसएसपी ने थाना प्रभारी को फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।