Thursday, December 7, 2023
No menu items!
HomeदेहरादूनUKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की उत्तर प्रदेश से 24...

UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की उत्तर प्रदेश से 24 वीं गिरफ्तारी

देहरादून। UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है, आज एसटीएफ ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है, पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से ये 24 वीं गिरफ्तारी हैं।
एसटीएफ ने शुक्रवार को पेपर लीक मामले मे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में टीचर कॉलोनी धामपुर निवासी केंद्रपाल पुत्र भीम सिंह को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ की जांच में सामने आया हैं की गिरफ्तार केंद्रपाल साल 1996 में टेंपो चलाता था और उसके बाद कुछ वर्षों तक रेडीमेड दुकान पर काम और कपड़ों की सप्लाई का करने का भी काम उसने किया. साल 2011-2012 में अभियुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने के गिरोह में जुड़ गया। 2012 में अभियुक्त केंद्रपाल की मुलाकात अभियुक्त चंदन मनराल से हुई. 2011-12 में ही अभियुक्त केंद्रपाल की मुलाकात मामले में गिरफ्तार अभियुक्त हाकम सिंह रावत से हुई। केंद्रपाल ने इस अपराध से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की। करीब 12 बीघा जमीन उसने धामपुर में ली और धामपुर में एक आलीशान मकान भी बनवाया। सांकरी में हाकम सिंह के साथ पार्टनरशिप में केंद्रपाल ने कई अन्य संपत्तियां भी जोड़ी। जिनकी अभी जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि अब तक पेपर लीक मामले में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से कुल 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं एसटीएफ अभी भी कड़ी जोड़ते हुए जांच में जुटी हैं। इस मामले में अब कई और बड़े लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें