10 जनवरी को धामी का रुद्रपुर में कार्यक्रम तैयारी में जुटा प्रसाशन

Spread the love

रुद्रपुर- आगामी 10 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम होना है.. गांधी पार्क में सरस मेले में शिरकत करने के साथ ही मुख्यमंत्री मुख्य बाजार में रोड शो भी करेंगे.. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां जोरों पर किया जा रही हैं इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर पहुंचने पर उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग रामपुर रोड स्थित उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान ( UIRD ) परिषर में कराई जाएगी.. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए प्रशासन के द्वारा यूआईआरडी परिसर में अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है.. इस दौरान कई हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है हरे पेड पर आरी चलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.. आपको बता दे उधम सिंह नगर जिले का मुख्यालय रुद्रपुर होने के चलते पीएसी और पुलिस लाइन भी रुद्रपुर में है.. महज 13 किलोमीटर दूर पंतनगर एयरपोर्ट भी स्थित है लेकिन यूआईआरडी में अस्थाई हेलीपैड बनाने की बात कई सवाल खड़े कर रही है और अस्थाई हेलीपैड बनाने के लिए हरे पेड़ों पर आरी चलने के बाद जिला प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है..

  • वही तराई केंद्रीय प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी से जब इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि हरे पेड़ काटे जाने की जानकारी उनको नहीं है मीडिया के द्वारा ही उनके संज्ञान में बात लाई गई है अब उनके द्वारा पूरे मामले में जांच कराई जाएगी और देखा जाएगा प्रतिबंधित पेड़ों पर अगर आरी चली होगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा..

Spread the love