Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeनैनीतालविधानसभा चुनाव मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया इलेक्ट्रॉनिक...

विधानसभा चुनाव मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम का प्रशिक्षण

हल्द्वानी –  जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल  के निर्देशों के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतों की गणना आगामी 10 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है। आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते  हुए मतगणना के कार्यो मे कोई कमी ना रहे इसको लेकर शनिवार को एमबीपीजी कालेज मनोविज्ञान सभागार मे  मतगणना कार्य हेतु नियुक्त कार्मिकों को द्वितीय  प्रशिक्षण  नोडल अधिकारी कार्मिक ईटीपीबीएस/ उप जिलाधिकारी राहुल साह एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण के रूप दिया गया।


इलेक्ट्रोनिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम(ईटीपीबीएस) समस्त आरओ एवं एआरओ की मौजूदगी में हैडस्अप प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) की विस्तार से मास्टर ट्रेनरों द्वारा जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि मतगणना कार्यो को संयम व लगन और सहनशीलता की अहमियत पर प्रकाश डालते हुये कहा कि त्रुटि रहित मतगणना चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की प्राथमिकता है। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान जो भी दायित्व दिये गये है उनका भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार निर्वहन करना सुनिश्चित किया जाएगा।


 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें